हेनरी का नियम क्या है गैसों की द्रव में विलेयता को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
हेनरी का नियम
हेनरी का नियम क्या है गैसों की द्रव में विलेयता को प्रभावित करने वाले कारक लिखिए?
हेनरी का नियम - स्थिर ताप पर किसी गैस की द्रव में विलेयता गैस के दाब के समानुपाती होती है।
m ∝ p
m = khp
जहां kh = हेनरी नियतांक
गैसों की द्रव में विलेयता को प्रभावित करने वाले कारक-
(i) गैसों तथा द्रव की प्रकृति - शीघ्रता से द्रवित होने वाली गैसों की विलेयता द्रव में अधिक होती है तथा कठिनता से द्रवित होने वाली गैसों की विलेयता द्रव में कम होती है।
(ii) ताप का प्रभाव (Tempreture) - ताप बढ़ाने पर गैसों की द्रव में विलयता घटती है तथा ताप घटाने पर गैसों की द्रव विलेयता बढ़ती है।
(iii) दाब का प्रभाव (Presure) - अधिक दाब पर गैसों की द्रव में विलेयता अधिक तथा कम दाब पर जैसों की द्रव में विलेयता कम होती है।
(iv) अशुद्धियों का प्रभाव (Impurity) - अशुद्धियों के कारण गैसों की द्रव में विलेयता कम होती है।
हेनरी के नियम की सीमाएं (The limitation of Henry's law) -
1. यह नियम तनु विलियनो पर लागू होता है।
2. यह नियम निम्न दाब तथा उच्च ताप वाली गैसों पर लागू होता है अर्थात यह नियम आदर्श गैसों पर लागू होता है।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ