विरामावस्था, गत्यावस्था क्या है ?
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
विरामावस्था - "जब कोई वस्तु अपने आस-पास की और सभी वस्तुओं के सापेक्ष स्थिर (stationary) रहती है, अर्थात् वस्तु, समय के साथ अपनी स्थिति को नहीं बदलती है, स्थिरावस्था (अथवा विरामावस्था) में कहलाती है।
उदाहरण के लिए, प्लेटफार्म पर बैठे यात्री के सापेक्ष स्टेशन पर खड़ी रेलगाड़ी विरामावस्था में होगी।
गत्यावस्था - "जब कोई वस्तु, समय के साथ अपनी स्थिति को बदलती है तो वह गति अवस्था में कहलाती है।"
उदाहरण के लिए, प्लेटफार्म पर बैठे यात्री के सापेक्ष स्टेशन से गुजरती रेलगाड़ी गति अवस्था में कहलायेगी ।
यदि दो रेलगाड़ियां एक समान चाल से एक ही दिशा में चल रही है तो एक रेलगाड़ी में बैठा यात्री यह कहेगा कि दूसरी रेलगाड़ी स्थिर अवस्था में है क्योंकि वे दोनों ही पृथ्वी के सापेक्ष गतिमान अवस्था में है लेकिन एक दूसरे के साथ एक विरामावस्था में है अतः उनमें परस्पर कोई गति नहीं है।
इस प्रकार हम किसी वस्तु की गतिम अवस्था तथा विराम अवस्था की परिभाषा केवल दूसरी वस्तु के सापेक्ष ही दे सकते हैं। वह दूसरी वस्तु जिसे हम पूर्णतया स्थिर मान लेते हैं। अतः हम जो भी अध्ययन करते हैं वह पृथ्वी को स्थिर मान कर ही करते हैं।
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप
टिप्पणियाँ